ऐसा देश जहां लोग पानी की तरह बीयर पीते हैं
स्वागत है आपका दोस्तों मेरे ब्लॉग में जहाँ आप नए नए फैक्ट्स के बारे में यहाँ जानते है आज हम इस ब्लॉग में ऐसे देश के बारे में जानेंगे जो की पूरी दुनीया के सामने एक महाशक्ति के रूप में सामने आ रहा है रूस : 1991 में सोवियत संघ से अलग हुआ यह देश पूरी दुनिया का अधिकतर क्षेत्रफल अपने अंदर समेटे हुए है यहाँ का क्षेत्रफल करीब 17 मिलियन कि.मी स्क्वायर है जो की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है जबकि यहाँ की जनसँख्या केवल 14.45 करोड़ है जो की पूरी दुनिया की जनसँख्या का केवल 1.95 प्रतिशत है और इसका स्थान जनसँख्या के मामले में 9वा है। तो चलिए अब हम इस देश से जुड़े कुछ गजब फैक्ट्स को जानते है। 1. 1991 से पहले इस देश के साथ 14 देश ओर जुड़े हुए थे जोकि एक संघ था और यह उस समय अमेरिका को टक्कर देने वाला देश था अब इस देश की सीमाएं 14 देशो से लगती है जो है बेलारूस, चीन, एस्तोनिया, फ़िनलैंड, जॉर्जिया, कज़ाकिस्तान नार्थ कोरिया, लाटविया, लिथुनीआ, मंगोलिया, नॉर्वे, पोलैंड, यूक्रे...